आज हम बात कर रहे है ऐसे सख्श की जिसने पिछले 50 सालों से नहाया ही नहीं था। अब लोग इन्हे दुनिया का सबसे गन्दा आदमी के नाम से भी जान रहे हैं।
यह आदमी दक्षिणी प्रान्त के देजगाह गांव के रहने वाले हैं इनका नाम है आमो हाजी जो की कई सालो से अकेले रहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु 94 साल की उम्र में प्राकृतिक तरीके से ही हुई है। वे मूलरूप से ईरान के रहने वाले थे.
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है की यह आदमी बीमार पड़ने की दर से नहीं नहाते थे और लोगो का यह भी कहना है की जवानी के कुछ सदमों की वजह से भी वह नहाने से इंकार करते थे हो सकता है की उन्हें कुछ मानसिक समस्या हो.
रहन सहन
वह के स्थानीय लोगो के अनुसार वे जमीं में छेड़ करके जैसे गुफा होती हैं उस तरह से रहने लगे थे फिर वह के कुछ लोगो द्वारा उनके लिए झोपड़ी का निर्माण किया गया फिर वह उसमे रहने लगे. आमो ने अपना अधिकांश जीवन झोपड़ी में ही व्यतीत किया।
उनका भोजन
रिपोर्ट के अनुसार उनका भोजन सड़क में पड़े मरे जानवर होते थे और उन्हें पाइप वाले धूम्रपान की आदत भी थी
रिकॉर्ड न नहाने का
अब दुनिया में सबसे अधिक दिन तक नही नहाने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम दर्ज हो चूका है। साल 2013 में इनके चरित्र पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बन चुकी है